Breaking News
-: हिंदी जोक्स :-
घर आये मेहमान ने 10 वर्षीय गोलू से पूछा :- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है ?
गोलू :- कुछ नहीं अंकल , आपके जाते हीं बिस्कुट खाऊंगा | वैसे भी मिठाई और नमकीन तो आपने छोड़ी ही नहीं है |
बिस्तर पर किताब पढ़ते हुए एक पति अपनी पत्नी से बोल बैठा :- देखो इस महान लेखक ने भी लिखा है - पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए
पत्नी हंसते हुए बोल पड़ी :- देखो ...... वो बेचारा भी सिर्फ लिख हीं पाया है , बोला नहीं |
शादी में एक ढोल वाला जोर - जोर से ढोल बजा रहा था | उसके ढोल के दोनों साईड 2 महिला की तस्वीर लगी हुई थी |
एकाग्रता से देख रहे एक व्यक्ति ने पास जाकर ढोल वाले से बोला :- तुम सुन्दरता के बहुत बड़े पुजारी लगते हो !
ढोल वाला :- पुजारी जैसी कोई बात नहीं है | ढोल के एक तरफ मेरी सास की फोटो लगी है और दूसरी तरफ तो आप समझ ही गए होंगे | घर पर तो मौका मिलता नहीं इसलिए यहीं पर दे दना दन .............. |
स्कूल में लेट पहुंचे स्टूडेंट से टीचर ने पूछा :- तुम इतनी देर से स्कूल क्यूँ आये हो ?
स्टूडेंट :- सर ..... मम्मी - पापा की वजह से , वो दोनों लड़ रहे थे |
टीचर :- वो लड़ रहे थे तो तुम देर से स्कूल क्यूँ आये ?
स्टूडेंट :- दरअसल सर , मेरा एक जूता पापा के पास था और दूसरा मम्मी के पास |
चाय पी रहे पति ने अचानक से अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया |
लोगो ने पूछा :- अरे क्यूँ मार रहे हो बेचारी को ?
पति :- ये बेचारी नहीं है ....... इसने मेरी चाय में ताबीज डाली है मुझे वश में करने के लिए | मुझे मेरी माँ से ये दूर करना चाहती है |
पत्नी रोती हुई गुस्से में बोली :- वो ताबीज नहीं टी बैग है |
रिपोर्टर