अभिनेत्री दीपिका पादुकोण परिवार के साथ हुई कोरोना संक्रमित , लोगों को दिया हेल्पलाइन नंबर
- by Admin (News)
- May 05, 2021
करोड़ों दिलों की धड़कन , बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है | सूचना के आधार पर दीपिका पादुकोण अपने परिवार के साथ बेंगलुरु गई थी तभी से वे संक्रमित हुई | इसलिए की कोरोना , परिवार के एक सदस्य को पकड़ता है तो फिर इसकी चपेट में दूसरा - तीसरा , पंचावा भी आ जाता है |
मंगलवार दोपहर को पूर्व नेशनल बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण जो सौभाग्य से दीपिका पादुकोण के पिता है , कोरोना संक्रमित हुए जिससे उन्हें बेंगलुरु के हॉस्पिटल में एडमिड कराया गया और बातें सामने आयी |
अब खबर है की दीपिका की माँ उज्जवला पादुकोण और बहन अनिषा पादुकोण भी कोरोना पोजेटिव पायी गई हैं | ये दोनों माँ - बेटी अभी घर पर हीं आइशोलेट है | प्रकाश पादुकोण बहुत जल्द हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वाले हैं | यह खबर उनके परिवार और फैंस के लिए बहुत हीं ख़ुशी से भरा है | बीते 10 दिन पूर्व हीं इनके परिवार में संक्रमण का लक्षण देखा गया था | शक के आधार पर टेस्ट कराया गया तो उनकी जाँच रिपोर्ट पोजेटिव आई | सभी लोगों ने स्वयं को आइशोलेट कर लिया और अब यह वायरस उन सभी के जिंदगी से टलने को है |
इस संकट की घड़ी में दीपिका पादुकोण ने कोरोना वायरस माहामारी के कारण दिमागी परेशानी से जूझ रहें लोगों के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर शेयर किये हैं | ताकि इस दौर में उन्हें अकेलापन महसूस न हों और न हीं वे अपने जीवनलीला को ख़त्म करने जैसा कोई कदम उठाये | उन्होंने लिखा - हममें से लाखों यहाँ तक की मै और मेरी फैमिली भी एक दूसरे से दूर रहते हुए संघर्ष कर रहे हैं | हमें यह नहीं भुलाना चाहिए की इस मौजूदा संकट में हमारी इमोशनल देखभाल भी उतनी हीं महत्वपूर्ण है | याद रखिये आप अकेले नहीं है , हम सब इस संकट में साथ हैं और सबसे जरुरी बात इसमें हीं एक उम्मीद है |
अपने देशवासियों के लिए दीपिका पादुकोण के दिल में इतना प्रेम देखकर यहीं महसूस किया जा सकता है की वो भले हीं बहुत उंचाई पर पहुँच चुकी है लेकिन आज भी उनके दिल में पुरा हिन्दुस्तान बसता है | तभी उन्होंने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर अंकित किया ताकि वे अपने मर्म को रहत दे सके | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )

रिपोर्टर
Admin (News)