फिल्म RRR रिलीज की कगार पे , लेकिन कोरोना की रुकावट
- by Admin (News)
- May 10, 2021
फिल्म बाहुबली के बाद RRR रानम रौद्रम रुधिरम रिलीज की तैयारी पर | लोग बेताबी से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं , क्यूंकि यह फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली थी | लेकिन कोरोना काल के इस भयावह दौड़ में इसका रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया है |
अब यह फिल्म संभवतया 14 जनवरी 2022 को मकर सक्रांति के दिन रिलीज किया जा सकता है | 1 वर्ष से ज्यादा से फिल्म इंडस्ट्री घाटे में चल रही है | परन्तु इस फिल्म से निर्माता अपनी घाटे की कसर पुरी कर लेंगे , क्यूंकि एक साथ इस फिल्म को 5 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज करने की तैयारी में मेकर्स लगे हैं | इसके लिए उन्हें कोई हड़बराहट नही है | देर आये दुरुस्त आये वाली पैटर्न अपनायेंगे |
बहुचर्चित डायरेक्टर SS राजमौली , इन्होने हीं फिल्म बाहुबली बनाया था , जो एक यादगार फिल्म बनी और आज भी लोग इन्हें चाव से देखते है | वैसे हीं फिल्म RRR 450 करोड़ की लागत वाली फिल्म है , इसके निर्माता डीवीवी दानय्या है | यह फिल्म 5 भाषा में बन रही है - तेलगू , मलयालम , तमिल , कन्नड़ और हिंदी जो एक साथ रिलीज की जायेगी |
इस फिल्म में आलिया भट्ट ने 2 गीत गाये हैं , क्यूंकि इस फिल्म में आलिया भट्ट भी है | कलाकार की बात करे तो इस फिल्म में - जूनियर एनटीआर , रामचरण के साथ हैं अजय देवगन , मिश्रा सरन आदि |
इसमें अजय देवगन का फर्स्ट लुक देखा जा सकता है | निर्माता डीवीवी दानय्या इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित है | इसलिए दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज के लिए मन बनाया था , परन्तु अगर 13 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज नहीं हुई तो 14 जनवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा |
सूचना के आधार पर इस फिल्म में अजय देवगन राज मौली से अपनी दोस्ती की खातिर फीस नहीं ली है और उन्होंने इनकी निर्देशित फिल्म ईगा 2012 के हिंदी रूपांतरण में अपनी आवाज दे चुके हैं | RRR के प्रोडूसर डीवीवी दानय्या ने उन्हें फीस ऑफर की थी , अजय देवगन के ठुकराने के बाद उन्हें मार्केट वैल्यू ऑफर किया | लेकिन अजय देवगन ने उसे भी ठुकरा दिया और बिना फीस लिए रोल करने की पेशकश की है और अपने दमदार रूप में बहुत जल्द पर्दें पर नजर आयेंगे |
इस फिल्म की पोस्टर बाहुबली के तुलना में देखा जा रहा है | अजय देवगन की यह पहली तेलगू फिल्म होगी और ऐसा लगता है कि यह बाहुबली के बराबर हीं कमाई भी कर पाएगी | फिल्म मेकर ने कहा - इस फिल्म को डिजिटल रिलीज नहीं किया जा सकता , क्यूंकि यह भारी बजट की फिल्म है | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )

रिपोर्टर
Admin (News)