Breaking News
इनदिनों देश में ठगी करने वाले की कमी नहीं | आये दिन कहीं न कहीं , किसी न किसी राज्य / जिले में ऐसा देखा जाता है कि - ठग कहीं कलेक्टर बनकर ठगी करते रहे है , तो कहीं / एसपी / अधिकारी - पदाधिकारी /आयकर विभाग वाले बनकर और यहाँ तक कि सांसद बनकर भी भारत में ठगी कर चुके हैं | कई पकड़े गए , कई फरार भी हुए |
इनदिनों बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर व प्रोडूसर राजकुमार हिरानी के नाम पर ठगी करने की सूचना मुंबई की अँधेरी पुलिस को मिली है | जिसके बाद उस शख्स पर FIR दर्ज किया गया है | जो स्वयं को राजकुमार हिरानी का बेटा बताकर लोगों से ठगी करता रहा है | यह शख्स बड़े हीं चालाकी से , वर्षों से ऐसे न्यू कमर्स को अपने भाव का निशाना बनाता रहा , जो बॉलीवुड में अपना कैरियर बनाना चाहते है | यह व्यक्ति स्वयं को कबीर हिरानी बताकर कैरियर बनाने वाले एक्टर व एक्ट्रेस को निशाना बनाता रहा है |
राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में काम दिलवाने का सपना दिखलाकर , इन्स्टाग्राम पर ये न्यू कमर्स से संपर्क कर , रुपये वसूलने का कार्य करता रहा | सोशल मीडिया का सहारा लेकर गलत तरीके से रूपये कमाने व बहुचर्चित व्यक्ति के नाम का गलत इस्तेमाल और स्वयं को उनका बेटा बताना और उन्हें बाप बनाकर ठगी करना , इंसानियत को शर्मसार करता है |
सूचना के आधार पर - इन्स्टाग्राम प्रोफाइल के जरिये ये "3 टीनएज" नाम से राजकुमार हिरानी फिल्म बना रहे है और इस फिल्म के लिए उन्हें अभिनेता / अभिनेत्री की तत्काल जरुरत है | विज्ञापन देकर युवाओं को फंसाने व गुमराह करने जैसी बातें निहित है | साथ हीं विज्ञापन में यह भी दावा किया कि - इस रोल के लिए जिसका भी चुनाव होगा , उसे 20 करोड़ रुपये फीस मिलेगी | अब इतना बढ़िया रास्ता और अवसर भला कौन छोड़ेगा ? जिस विज्ञापन को स्वयं राजकुमार हिरानी का बेटा "बना" कबीर हिरानी कर रहा हो |
बीते 2 जुलाई को राजकुमार हिरानी के प्रोडक्शन कंपनी को एक ईमेल प्राप्त हुआ | जिसमे न्यू कमर एक्टर ने रोल के विषय में बाते कही | आश्चर्य इस बात का है कि - इनकी हिम्मत का क्या कहना ! कि इन्होने इन्स्टाग्राम पर राजकुमार हिरानी को भी टैग किया और लोगों को विश्वास दिलाने की हद पार करते हुए साथ में राजकुमार हिरानी के दफ्तर का पता भी दे दिया |
6 जुलाई को एक और मेल मिला , जिसमे ठगी करने वाले कबीर हिरानी के विषय में जानकारी दी गई कि - स्वयं को कबीर हिरानी बताकर ठगी करता एक शख्स न्यू कमर्स को गुमराह कर रहा है | अब अँधेरी पुलिस ने राजकुमार हिरानी के कथित बेटे बने नकली कबीर हिरानी के ऊपर FIR दर्ज किया है | इन पर आईटी एक्ट की धारा - 66Cऔर 66D के तहत मामला दर्ज किया जा चूका है |
सूचना के आधार पर ठगी करने के मकसद से गलत पहचान बताकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के तहत इनपर केस दर्ज किया गया है | राजकुमार हिरानी के दफ्तर से मीडिया को सारी जानकारी प्राप्त हुई | फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच आरम्भ कर दी है और राज कुमार हिरानी का कथित बेटा कबीर हिरानी की तलाश में लगी है | बहुत जल्द पुलिस की मेहनत रंग लाएगी और इस ठगी करने वाले कबीर हिरानी का चेहरा सब के नजर के सामने होगा | इस ठगी में कितने लोग शामिल थे और पूर्व के दिनों में कितने लोग इस चपेट में आकर झटका खा चुके हैं , उभरकर सामने आएगा | वो दिन दूर नहीं जब मुंबई पुलिस के लम्बे हाथ ऐसे ठग से झूठ का पर्दा उठाकर , सच के तालाब में गोता लगवायेगी |
आखिरकार घड़ा कब तक खाली रहेगा और झूठ कितने दिनों तक सफ़र करता फिरेगा ? इस झूठ का यहीं पर अंत था | परन्तु कथित कबीर हिरानी का क्या अंजाम होगा ? यह तो कानून पर निर्भर करता है , उन्हें किस सजा का भागिदार बनाकर जीना होगा ! बहुत सारे ऐसे ठग , जो दूसरे के नाम पर शतरंज का खेल खेलकर ढ़ाई घर फांद जरुर लेते हैं , परन्तु शतरंज का ढ़ाई घर फांदना सभी घोड़ों के लिए संभव नहीं होता !
इससे तो अच्छा होता कि - अपने इस कीमती समय को झूठ की आंधियों में न दौड़ाकर , थोड़ा सा हीं सही परन्तु धन कमा लेते और सुख की जिंदगी पा लेते | मन और दिल में डर तो पैदा न होता ! और आगे वाला कल , जिस कल से कथित कबीर हिरानी पकड़े जाने के डर से भाग रहे होंगे या अपनी शातिर दिमाग को उफनते हुए समुन्द्र के बीच अजमा रहे होंगे , वह सुबह कितने पलों का है ? कहना मुश्किल है !
याद आ रहा है मुझे फिल्म "स्पेशल 26" जो एक सच्ची घटना पर आधारित थी | यह फिल्म काफी दिलचस्प लगी , इस फिल्म को कई बार देखा जा सकता है | आज इसतरह की घटना कहीं न कहीं देखने / सुनने को मिल जाता है , या कहा जाए कि आम हो चुका है | फिल्म जिंदगी बने या जिंदगी फिल्म ! लेकिन फिल्म में मशाला इतना ज्यादा गर्म डाला जाता है कि जिससे इसकी खुशबू देश - विदेश में दौड़ती फिरती है और बेरोजगारी का यह आलम है कि लोग इसी खुशबू को बटोरने नंगे पाँव पीछे - पीछे दौड़ पड़ते है | जिस जिंदगी को कहा जा सकता है - चार दिन की चाँदनी , फिर अँधेरी रात | खैर .... संभलकर जीए , जिंदगी कठिनाई का हीं नाम है और कठिनाई में भी एक सुखद अनुभूति होती है , जहाँ मेहनत से पैसे कमाए गए हो , उसका मजा हीं कुछ और है |
राजकुमार हिरानी राष्ट्रीय पुरस्कार व फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता है | यह एक बहुचर्चित निर्माता / निर्देशक / पटकथा / लेखक व फिल्म संपादन है | इन्होने हीं फिल्म "मुन्ना भाई MBBS बनाई थी या फिर लगे रहो मुन्ना भाई या 3 इडियट्स या PK आदि का निर्देशन किया और ये सभी फ़िल्में एक से एक बढ़कर धूम मचाई और लोगों को काफी पसंद आया | अब उनके नकली बेटे बने कबीर हिरानी का क्या अंजाम होगा ? ...... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर