Breaking News
आज सभी देश डिजिटल बनना पसंद कर रहा है और इसी होड़ में इन्टरनेट के स्पीड को बढ़ाते जा रहे हैं | पहले 2G फिर 3G उसके बाद 4G और अब 5G इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं लोग | सभी लोग चाहते है कि उनके डिवाइस पर इन्टरनेट काफी तेज गति से चले , पर यह भूल जाते है कि इसका वातावरण पर क्या प्रभाव पड़ रहा है ? खैर ... इस आर्टिकल में आप जानने वाले है कि - अक्सर आप बरसात के मौसम में देखे होंगे इन्टरनेट का स्पीड स्लो / धीमी हो जाता है या फिर यहाँ तक कि मोबाइल का नेटवर्क भी डाउन हो जाता है | आखिर ये समस्या क्यूँ होता है ? इस विडियो में आप देखेंगे |
रिपोर्टर