How to Watch Kaun Banega Crorepati Full Episode | कौन बनेगा करोड़पति शो मोबाईल पर कैसे देखे | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Aug 07, 2021
सोनी टीवी चैनल से प्रसारित होने वाला क्विज गेम शो "कौन बनेगा करोड़पति" का पूरा एपिसोड अगर आप मोबाइल पर फ्री में देखना चाहते है , तो कैसे देख सकते है , वो इस पेज पर आप जानेंगे |
महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किये जाने वाला शो "कौन बनेगा करोड़पति" ( KBC ) का पूरा एपिसोड , आप सोनी लिव या फिर My Jio एप्प पर देख सकते है | इस शो को सप्ताह में 5 दिन यानि सोमवार से शुक्रवार तक रात्री 9 बजे सोनी टीवी से प्रसारित किया जाता है |
ध्यान रहे - सोनी लिव एप्प पर यह एपिसोड सब्सक्रिप्शन मोड पर डाला जाता है | यानि जिस दिन यह शो टीवी से प्रसारित होता है , उसी दिन एपिसोड को सोनी लिव पर देखने के लिए दर्शक को 199 रुपया सोनी को देना पड़ता है | परन्तु इसका ये मतलब नहीं की सोनी पर फ्री में आप नहीं देख सकते , बिल्कुल देख सकते है , पर उसके लिए आपको एक दिन इंतज़ार करना होगा | यानि टीवी से प्रसारित होने के 24 घंटे के बाद यह एपिसोड , सोनी लिव पर फ्री किया जाता है | तब आप इसका पूरा एपिसोड फ्री में देख सकते है |
परन्तु अगर आप टीवी के टाइम पर फ्री में इसका पूरा एपिसोड देखना चाहते है , तो इसके लिए एक बेहतर विकल्प है आपके पास और वो विकल्प है - My Jio एप्प | My Jio एप्प को एक तरह से टीवी हीं कहा जा सकता है , जिसपर भारत के लगभग सभी प्रोग्राम लाइव टीवी के समय पर प्रसारित किया जाता है , उसपर आप फ्री में "कौन बनेगा करोड़पति" को देख सकते है |
इस शो में - सप्ताह के 5 दिन में से 4 दिन प्रतिभागी का एपिसोड दिखाया जाता है और 5 वां दिन कर्मवीर एपिसोड चलाया जाता है | प्रति वर्ष इस शो में लगभग 75 से 80 एपिसोड प्रसारित किया जाता है | KBC का प्रसारण अगस्त या सितम्बर माह से आरंभ किया जाता है और वहीं इसका रजिस्ट्रेशन मई माह में कराया जाता है |
कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन में पुरे भारत से करोड़ों लोग भाग लेते है , पर KBC के मंच पर सिर्फ 500 से 600 प्रतिभागी हीं पहुँच पाते है | यह रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट होता है | दूसरे फीचर में हम आपको विस्तार से बतायेंगे कि आखिर आप घर बैठे कैसे इस क्विज गेम शो में भाग ले सकते है ?
महत्वपूर्ण जानकारी :- इस शो में प्रतिभागी हॉट सीट पर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जितने के बाद बैठते है और वहां से उनसे अमिताभ बच्चन सवाल पूछते है | पहला सवाल 1000 रुपये से शुरू होकर 15 वां सवाल 7 करोड़ तक पहुंचता है | प्रतिभागी को हेल्प के लिए चार लाइफ लाइन दिया जाता है - ओडियंस पोल , 50 - 50 , फ्लिप द क्वेश्चन और फिर आस्क द एक्सपर्ट | ........ ( फीचर :- भव्याश्री डेस्क )

रिपोर्टर
Admin (News)