Kaun Banega Crorepati 2021 Starting Date | Kab Se Shuru Hoga Kaun Banega Crorepati 2021 | शुरू हो रहा है कौन बनेगा करोड़पति | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Aug 11, 2021
अगर आप क्विज गेम शो "कौन बनेगा करोड़पति" का इंतज़ार कर रहे है तो इस फीचर में आप जानेंगे की आखिर कब से शुरू हो रहा है इसका प्रसारण और दर्शक इसका पूरा एपिसोड मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे |
KBC यानि कौन बनेगा करोड़पति जिस शो को महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई सालो से होस्ट करते आ रहे है | उस शो को सोनी टीवी से प्रसारित किया जाता है | इस बार यानि 2021 में KBC का प्रसारण 23 अगस्त सोमवार से शुरू हो रहा है , जिसे रात्री 9 बजे सोनी टीवी चैनल से प्रसारित किया जाएगा | तो इस शो को आप 23 अगस्त से सप्ताह में पांच दिन यानि सोमवार से शुक्रवार तक देख पायेंगे | यह एपिसोड डेढ़ घंटा का होता है |
23 अगस्त से शुरू होकर यह शो जनवरी तक चलने वाला है | जिसमे लगभग 75 से 80 एपिसोड तैयार किया जाता है |
इस शो को अगर आप टीवी के अलवा मोबाइल पर देखना चाहते है तो Sony Liv या फिर My Jio एप्प पर बिलकुल फ्री में पूरा एपिसोड देख सकते है | ध्यान रहे :- सोनी लिव एप्प पर इसका एपिसोड सब्सक्रिप्शन मोड पर डाला जाता है यानि महीने का 199 रुपया Pay करना होगा | परन्तु फ्री में सोनी पर देखने के लिए आपको 24 घंटा इंतज़ार करना होगा | टीवी से प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति का एपिसोड एक दिन बाद सोनी पर फ्री में डाला जाता है |
My Jio एप्प पर इसका पूरा एपिसोड फ्री में आप टीवी के टाइम पर लाइव देख सकते है |
इस मंच पर जब प्रतिभागी हॉट सीट पर बैठते है , तो पहला सवाल 1000 रुपया से शुरू किया जाता है और फिर 15 वां सवाल यानि 7 करोड़ तक पहुंचते है |
प्रतिभागी को हेल्प के लिए चार लाइफ लाइन दिया जाता है - 1 ........ ऑडियंस पोल 2 ....... फ्लिप द क्वेश्चन 3 ......... फिफ्टी - फिफ्टी 4 ...... आस्क द एक्सपर्ट्स
तो बस अब कुछ दिनों का इंतज़ार है , 23 अगस्त से रात्री 9 बजे सोनी टीवी या फिर सोनी लिव / My Jio एप्प पर आप देख सकते है |

रिपोर्टर
Admin (News)