Breaking News
सावन का महिना सभी भक्त के लिए बड़ा हीं महत्वपूर्ण होता है और सभी भक्तजन सावन के सोमवारी को बड़े हीं धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाते है | सावन माह में कभी चार या कभी पांच सोमवार आता है और सभी सोमवार की पूजा का महत्व भी अलग - अलग है |
ऐसा माना गया है कि - सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ और माँ पार्वती धरती पर भ्रमण करते है और अपने भक्तों को दर्शन देते है | सावन के सोमवारी में भगवान पर लाल गुलाब चढ़ाने से भक्तगण धनवान बन जाते हैं | ........ विडियो :- भव्याश्री डेस्क
रिपोर्टर