Breaking News
इंडियन आइडल 12 के फिनालय के लिए 6 प्रतिभागी का चुनाव किया गया , जबकि हर साल फिनालय में 5 प्रतिभागी का हीं चुनाव किया जाता रहा है |
इसबार एक अजूबा और भी देखने को मिला , जब ये फिनालय की अवधि 12 घंटे की हुई | हलाकि 12 घंटे की फिनालय होने की सूचना आदित्यनारायण के द्वारा पहले से हीं मंच पर जारी किया जा रहा था और यह 15 अगस्त के महापर्व के शुभ अवसर पर दिखाया गया , जो बहुत हीं अद्दभुत व सुखद लगा | बहुत सारे मशहूर सिंगर्स इस फिनालय में आमंत्रतित किये गए , जिसमे उन्होंने अपने सुर और अंदाज से दर्शकों को प्रभावित किया |
10 महीने का यह प्रयास और दर्शकों की सोंच बेकरारी कि इंडियन आइडल 12 का ट्रॉफी किसके हाथ लगेगा ? तो वह इंतज़ार अब समाप्त हो चूका है और ट्रॉफी चुने गए 6 प्रतिभागी में उतराखंड के रहने वाले हिमालय की गोद से आये "पवनदीप राजन" के हाथ लगा |
ट्रॉफी के लिए जैसे हीं पवनदीप राजन के नाम की घोषणा की गई , पवनदीप को सभी ने गोद में उठा लिया और पवनदीप उसी अंदाज में मुस्कुराए , जैसी मुस्कराहट वह स्टेज पर विखेरते रहे हैं | स्टेज पर अद्दभुत खूबसूरती बिखेरी गई , जिसे पूरा देश हीं नहीं , विश्व की नैनों ने भी दीदार किया |
पवनदीप को ट्रॉफी के साथ इनाम में 25 लाख रुपये की चेक और एक लग्जरी कार भी दिए गए है |
इनका टक्कर अरुनिता कांजीलाल , मोहम्मद दानिश , निहाल टोरो , सन्मुख प्रिया और सयाली काम्बले से थी | सभी की आवाज को चीरते हुए पवनदीप राजन ने पुरे विश्व में अपनी आवाज व सिर्फ अपने हीं सुर को विश्व पटल पर सुशोभित कर दर्शकों के दिलों में दस्तक देते हुए उनके मन में अपना घर बना लिया और ट्रॉफी के हकदार बने | इंडियन आइडल 12 के इतिहास में पवनदीप राजन का नाम अब अंकित हो चूका है | जब - जब कलम उठेगा 12 के फिनालय के विनर के नाम लिखने का - तो वह नाम पवनदीप राजन का हीं अंकित किया जाएगा |
अरुनिता कांजीलाल ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर रह गई और दूसरे नंबर पर इनके नाम की घोषणा की गई | तीसरे नंबर पर सायली काम्बले , चौथे पर मुहम्मद दानिश , पांचवे पर निहाल टोरो और छठे नंबर पर सन्मुख प्रिया रही |
पवनदीप ने फिनालय से पहले हीं मीडिया को बताया था कि - मुझे दुःख है की शो ख़त्म हो रहा है और मुझे अपने दोस्तों को छोड़कर जाना होगा | पवनदीप राजन तो फिनालय में अपना जगह बना हीं लिए थे | लेकिन उन्होंने कहा था कि - ट्रॉफी कोई भी ले जाए , इस ट्रॉफी पर हम सभी का हक़ है | दो दिन बाद सभी अपने - अपने घर में होंगे और 15 अगस्त के बाद एक साथ स्टेज पर रहने का मौका हमें नहीं मिल पायेगा , क्यूंकि फिनालय , शो का आखिरी दौर होता है |
इंडियन आइडल के बारहवें सीजन का आरम्भ नवम्बर 2020 में हुई थी | 2021 में 15 अगस्त को फिनालय के समारोह में चुनाव किया गया | हालाकि पवनदीप राजन के विषय में दर्शक पहले से हीं जानते थे कि ट्रॉफी पवनदीप ले जायेंगे | परन्तु बीच - बीच में दर्शकों का मन भी यह सोंचने पर मजबूर होता रहा कि - यह ट्रॉफी हो सकता है अरुनिता कांजीलाल को मिल जाए तो कभी अन्य प्रतिभागी के तरफ भी मन दौड़ता रहा | लेकिन अन्तोगत्वा देश की जनता के दिमाग में दो हीं नाम थे - एक अरुनिता कांजीलाल और दूसरे पवनदीप राजन |
इंडियन आइडल 12 ने पूरी ईमानदारी बरतते हुए फिनालय में विनर की घोषणा की , जिससे पूरा देश संतुष्ट है और हर साल देश फिनालय की घोषणा से संतुष्ट होता रहा है और होता रहेगा ऐसा उम्मीद है |
पिछली सीजन की बात करे - तो सनी हिन्दुस्तानी विनर बने थे | जिसे पूरा देश संतुष्ट हुआ और लोगों का भरपूर प्यार इन्हें मिला | इंडियन आइडल के 11 वें सीजन में पहले दिन से हीं सनी हिन्दुस्तानी पर सबकी नजरें टिकी थी और यह उम्मीद कायम रहा | इंडियन आइडल ने पूरी ईमानदारी पूर्वक देश की सोंच को स्टेज पर खुशियों में बिखेर दिया था , जब विनर के लिए सनी हिन्दुस्तानी के नाम की घोषणा की गई थी |
वैसे हीं इंडियन आइडल सीजन 10 की बात करे - तो सलमान अली पर आरंभिक दौर से हीं देश की नजरें टिकी थी | इनकी आवाज की गूंज पूरी दुनियां में दस्तक देती रही , वहीं दर्शकों के दिलों को भी झकझोरता रहा और अपने विनर होने का दस्तक देता रहा | सलमान की जादुई आवाज ने सीजन 10 की ट्रॉफी लेकर सभी के उम्मदी को सच कर दिया और स्टेज पर रंगों - तरंगो की बरसात इन्द्रधनुषी बिखेरती हुई नजर आई |
इंडियन आइडल में हर सीजन की बात करे तो , अक्सर यह शो विवादों से घिरता रहा है | जब - जब प्रतिभागी को शो से बाहर किया गया तब - तब दर्शकों की सोंच पर पानी फिरा , आवाजें उठी और कलम चली | परन्तु यह आवाज और कलम फिनालय तक आकर बिल्कुल शांत पड़ गया , जब पूरी ईमानदारी पूर्वक फिनालय में विनर की घोषणा की जाती रही है |
इसबार भी यहीं हुआ - पवनदीप राजन , देश के दिल में पहले से हीं मौजूद थे | जैसे हीं पवनदीप राजन नाम की घोषणा विनर के रूप में की गई , वैसे हीं दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद उनतक पहुँचाना आरम्भ हो गया और पूरा देश इस बात से संतुष्ट है कि - कहीं कोई भी जजेज ने दो रंग से चुनाव नहीं किया है | इसबार भी पूरी ईमानदारी बरती गई और कोहिनूर का चुनाव हुआ |
पहले से भी पवनदीप राजन ने कहा था , फिनालय के दौरान ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी , वह इस बात को नहीं सोंच रहे थे | उनकी सोंच बस इतनी थी - ट्रॉफी जो भी जीते , लेकिन ट्रॉफी दोस्तों के बीच हीं आएगी और यह स्टेज पर भी साबित कर दिया कि जब उन्हें ट्रॉफी दी जा रही थी , तब भी वह बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं थे , हाँ ख़ुशी जरुर हुई | उन्होंने आगे कहा - हम सभी एक परिवार है , एक बड़े परिवार की तरह रहेंगे और भविष्य में भी हम एक - दूसरे के संपर्क में बने रहेंगे | हमारी दोस्ती सिर्फ इंडियन आइडल तक के लिए सीमित नहीं |
पवनदीप राजन की जन्मस्थली उतराखंड के देव भूमि में सभी लोग बड़े हीं खुश हुए | पवनदीप के विजेता बनते हीं सभी ने अपनी खुशियाँ जाहिर की साथ हीं इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट को भी शुक्रिया कहा | उनकी पहले से हीं चाहत थी और उतराखंड के लोगों ने कहा भी था - पवनदीप ट्रॉफी लेकर हीं वापस आना | उनकी दिल की बात और दुआ का असर स्टेज को छुआ और पवनदीप ने उन सभी की बातों को सच साबित कर दिया | आखिर वह पल आ हीं गया , जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था ! अब वह ट्रॉफी पवनदीप राजन के हाथ में है , बहुत जल्द उतराखंड के लोग उस ट्रॉफी को स्पर्श कर पायेंगे |
हालाकि फिनालय में पवनदीप राजन के बहुत सारे दोस्त भी आये थे और वो लोग भी फिनालय के लिए एक्साईटेड थे | पवनदीप ने जैसे हीं ट्रॉफी उठाई , उनकी माँ रोने लग गई और ये आंसू ख़ुशी के थे जिसका महीनों से इंतज़ार था |
इस फिनालय में कई चर्चित चेहरे भी मौजूद थे जिसमे दर्शकों की दीर्घा भरी पड़ी थी | वहीं स्टेज पर बहुत सारे कलाकार ने अपने जलवे दिखाए , जिसमे - उदित नारायण , अलका याज्ञनिक , कुमार सानु , विशाल ददलानी , भारती सिंह , मिका सिंह , हर्ष लिम्बाचिया , कियारा अडवानी , जय भानुशाली , द ग्रेट खली , सिद्धार्थ मल्होत्रा , जावेद अली , आदि के साथ हीं जजेज - अन्नू मलिक , सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमियां मौजूद थे |
महीनों का इंतज़ार 15 अगस्त को उत्साह - उमंग और सतरंगी रंगों के साथ सावन में सावनमयी होकर समाप्त हो गया | परन्तु इंडियन आइडल का समाप्ति कहाँ है ? आज से हीं तो फिर दौर शुरू हो गया नए सीजन का | सीजन 13 के लिए प्रतिभागी अब पूरी जोर - शोर से लगे होंगे दस्तक देने के लिए | गुम होती आवाज को इंडियन आइडल पुरे विश्व में भ्रमण कराती है और उस आवाज को पहचान बनाने में देर नहीं लगती | हर साल इंडियन आइडल इतनी मेहनत कर , देश को एक नई आवाज , महीनों तरास कर हम तक पहुंचाता है , ये कम बड़ी बात नहीं | शुक्रिया इंडियन आइडल आप सबों का | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
नोट :- अगर आप अपनी किसी भी रचना ( न्यूज़ / कहानी / कविता / फीचर / आदि ) को इस वेबसाइट पर प्रकाशित करना चाहते है , तो इस ईमेल पर संपर्क करे :- rupesh0199@gmail.com
अन्य न्यूज़ भी पढ़ने के लिए नीचे टाइटल पर क्लिक करे :-
सावन में 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन काफी महत्व रखता है , ये बारह शिवधाम है |
रिपोर्टर