Breaking News
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में 28 सितम्बर को हॉट सीट पर विराजमान हुए थे सरबजीत सिंह , जो की जम्मू एंड कश्मीर के रहने वाले है | इनके विषय में हम आपको बता दे कि - ये मेंधर में सरकारी हाई स्कूल के टीचर है | मंच पर ये अपने पिता और पत्नी के साथ आये थे |
इस मंच से सरबजीत सिंह 6 लाख 40 हजार जीतकर गए है | 12 लाख 50 हजार के प्रश्न पर सही जवाब न मालूम होने के वजह से और लाइफ लाइन भी न होने से इन्होने गेम को क्विट कर दिया है और इस तरीके से कौन बनेगा करोड़पति के मंच से ये 6 लाख 40 हजार जीतकर अपने घर गए है |
KBC के हॉट सीट पर ये दो दिन यानि 27 और 28 सितम्बर को विराजमान हुए | 27 सितम्बर को अपने तीन लाइफ का इस्तेमाल करके ये 3 लाख 20 हजार जीत चुके थे | परन्तु हूटर बज जाने के कारन गेम को वहीं पर स्थगित करना पड़ा था |
आज 28 सितम्बर को फिर से हॉट सीट पर विराजमान हुए और महानायक अमिताभ बच्चन अपने डायलॉग - ज्ञानदार , धनदार और शानदार के साथ गेम को आरम्भ करते हुए सरबजीत सिंह से पहला सवाल 6 लाख 40 हजार का पूछते है और यह सफ़र 12 लाख 50 हजार के सवाल पर जाकर ख़त्म हो जाता है |
इस क्विज गेम शो में प्रतिभागी को सुविधा के लिए चार लाइफ लाइन दिया जाता है | देखिये इन्होने अपने चारो लाइफ लाइन का इस्तेमाल कौन - कौन से सवाल पर किये है -
सरबजीत सिंह अपने पहले लाइफ लाइन का इस्तेमाल 10 हजार के सवाल पर करते है , जो की ऑडियंस पोल था |
दूसरे लाइफ लाइन का इस्तेमाल ये 40 हजार के सवाल पर किये है , जो की फिफ्टी फिफ्टी था |
तीसरे लाइफ लाइन का इस्तेमाल इन्होने 3 लाख 20 हजार के सवाल पर किया है , जो की फ्लिप द क्वेश्चन था |
चौथे और आखिरी लाइफ लाइन का इस्तेमाल 6 लाख 40 हजार के सवाल पर करते है , जो की आस्क द एक्सपर्ट्स था | एक्सपर्ट्स के रूप में इस एपिसोड में आमंत्रित हुए थे कलक्टर आम्स्ट्रोंग पामे और इनके मदद से जीत जाते है 6 लाख 40 हजार |
6 लाख 40 हजार जीतने के बाद अमिताभ बच्चन इनसे 12 लाख 50 हजार का सवाल पूछते है | परन्तु जवाब मालूम न होने के कारण गेम को क्विट कर देते है और इस मंच से 6 लाख 40 हजार लेकर जाते है | प्रश्न को देखने के लिए इसी पेज पर ऊपर में विडियो है , जिसे क्लीक करे |
इनका घर जम्मू एंड कश्मीर में है और ये मेंधर में एक हाई स्कूल के टीचर है | स्कूल में पढ़ाई के दौरान कुछ दूर पर हीं कई बार आतंकियों के द्वारा वहां फायरिंग होना शुरू हो जाता है , जिससे बच्चे काफी ज्यादा डर जाते है | बचाव के लिए स्कूल के पास हीं एक बैंकर बनाया गया है , जिसमे फायरिंग के दौरान बच्चे और शिक्षक इसका सहारा लेते है | इनके घर पर आतंकियों ने बम फिट कर दिया था , जिसके ब्लास्ट से इनके बड़े भाई की जान चली गई | .... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर