फिल्म पुष्पा के तर्ज पर गांजा की तस्करी करते आगर मालवा कोतवाली ने 2 आरोपी सहित 1.90 करोड़ का गांजा जब्त किया | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Aug 11, 2024
मध्यप्रदेश की आगर मालवा की कोतवाली पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में छुपाई गई 1 करोड़ 90 लाख का गांजा बरामद कर रियल हीरो का सबूत पेश किया | हालाकि हमारी सेना तो ऐसे भी रियल हीरो हीं है जो देश की सुरक्षा व्यवस्था में अपना अनमोल जीवन लगाकर व्यवस्था सुदृढ़ बनाती है |
आगर मालवा कोतवाली पुलिस ने उड़ीसा से राजस्थान की तरफ ले जा रहे ट्रक जिसमे गांजा को छुपाया गया था , कैसे जब्त किया जानकार हैरान होंगे !
3 / 4 दिन पहले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में उड़ीसा से काफी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है | सूचना मिलते हीं पुलिस सखते में आई और राजस्थान बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरू की | बताये गए वाहन को जब पुलिस ने रोका तो सन्न रह गई | यह वाहन पूरी तरह खाली था |
पुलिस सोंचने पर मजबूर हुई कि सूचना गलत कैसे हो सकता है ! और उधर से आ रही वाहन खाली क्यूँ है ?
डीएसपी निशा रेड्डी ने अपनी पैनी दृष्टि डालते हुए तीसरा ब्रेन लगा दिया और शक के आधार पर जांच आरम्भ की तो तस्करी का पर्दा ऊपर उठा | दरअसल तस्करों ने फिल्म पुष्पा के तर्ज पर कंटेनर के नीचे एक और हिस्सा बना रखा था जो रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट होता था | रिमोट दबाते हीं ट्रोला ऊपर हो जाता |ट्रक में हिडेन केबिन जो रिमोट से ऑपरेट किया जाता है , यह इस कदर सेट किया जाता जो दिखाई नहीं पड़ता | इसी गुप्त जगह पर 2 क्विंटल 90 किलो गांजा के साथ पुलिस ने दो आरोपी को भी पकड़ा है |
फिल्म पुष्पा और उसका डॉयलॉग "पुष्पा झूकेगा नहीं साला" तो सभी को याद हीं होगा जिसमे अल्लू अर्जुन लाल चन्दन की तस्करी करते नजर आयें | अक्सर दूध के टैंकर में लकड़ी छुपाकर पुलिस को चकमा देकर फरार होते दृश्य फिल्माया गया |
अब उड़ीसा से राजस्थान बॉर्डर पर नाकाबंदी किया गया तो चेकिंग के दौरान वह ट्रक खाली था | जो पुष्पा के तर्ज पर हीं ट्रक के हिडेन केबिन में छुपाया गया था | इस फ़िल्मी स्टाइल तस्करी को देखकर हर कोई हैरान है यहाँ तक कि पुलिस भी|
मगर एक बात हम कहना चाहेंगे - वहां फिल्म के डायरेक्टर ने पुलिस को हरा दिया था क्यूंकि कलम उनके हाथ में थी | एक तस्कर को हीरो बनाकर प्रस्तुत किया जहाँ वे हीरो को हराना नहीं चाह रहे थे क्यूंकि इसी डॉयलॉग पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई |
लेकिन यहाँ के रियल हीरो पुलिस के सामने तो बड़े - बड़े झूकने पर मजबूर हो जाते हैं | रियल फिल्म की शूटिंग का पर्दाफाश कर निशा रेड्डी ने अपनी टीम सहित तस्करों का खुलासा कर वर्दी की ताकत को दिखला दिया | पुलिस की जीत भारत की जीत है | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )

रिपोर्टर
Admin (News)