ट्रेन में यात्रियों से जबरन वसूली करते 59 किन्नर गिरफ्तार , 20 को न्यायालय ने जेल भेजा | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Sep 07, 2024
रेलवे पुलिस बल ने 59 किन्नरों को गिरफ्तार कर 20 को जेल भेज दिया |
किन्नर जिन्हें लोग छक्का के नाम से भी जानते हैं | इनके दुआएं दवा से बढ़कर काम करती है मगर जबरदस्ती से मांगे गए कन्नरों में कुछ किन्नर की आदत से लोग परेशान भी हो जाते है , ट्रेन में यात्रा के दौरान | तो अब जेंस भी किन्नर बन पैसे वसूलते दिख जाते है | पैसा कमाने का यह बहुत सरल और सस्ता तरीका था मगर अब पड़ेगा भारी क्यूंकि बर्दास्त की भी एक हद होती है |
किन्नरों की हड़कतों से परेशान यात्रियों को रेलवे को शिकायत भेजा - - किन्नर जबरदस्ती पैसा वसूल करते है , न देने पर कई अनुचित जगह पर छूते है और अपमान जनक इशारा व बाते करते है जिससे यात्रा दुखद हो जाता है |
यात्रियों की बढ़ती शिकायत के बाद रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों से जबरदस्ती वसूली करनेवाले 59 किन्नरों को गिरफ्तार कर 20 को जेल भेज दिया | ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को खासकर युवा व जेंस सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ता था | ऐसे भुग्तभोगी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के पास अपनी शिकायत को पहुंचाते | आरपीएफ के पास लगातार मनमानी तरीके से रुपये वसूलने व धांधली करने जैसी शिकायत पहुँचने के बाद वे हड़कत में आ गई और इन समस्या से निपटने के लिए योजना बनाती हुई ट्रेन पर पहरे लगा दिए |
यह करवाई रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद उत्तर रेलवे के आरपीएफ प्रधान मुख्यायुक्त अभिनय नंदन सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई जिसे ट्रेन में चेकिंग के लिए भेजा गया | चेकिंग के दौरान 59 किन्नर रंगे हाथ पकड़े गए | अधिकारीयों ने बताया है कि अवैध वैंडरों पर भी करवाई में तेजी लाइ जा रही है और यह चेकिंग निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि यात्रियों की यात्रा सुखद , सुरक्षित व सरल तरीके से हो सके |
कुछ किन्नर तो पैसे न मिलने पर मारपीट पर भी उतारू हो जाते है | पुरुष के पैकेट से पैसा निकालते हुए भी यात्रियों ने इन्हें देखा है | एसी बोगी तक को इन्होने नहीं छोड़ा | प्रति माह लाखो रुपये की कमाई गैर तरीके से करते आ रहे है |
रेल अधिनियम 1989 की धारा के अंतर्गत इनकी गिरफ्तारी हुई है जिसमे न्यायलय द्वारा 6900 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है | यह अभियान उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडल - प्रयागराज , आगरा व झांसी में इनके विरुद्ध निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है |
किन्नरों की पहले तो ऐसी आदत नहीं थी परन्तु कुछ जगहों पर ऐसा धांधली हो रहा है , इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता | मुंबई में लोकल ट्रेन की बात की जाए तो वहां के किन्नर बड़े हीं प्यार से पैसे माँगते है | उनकी बाते सुनकर कभी कभी तो हंसी आती है और कभी उनपर प्यार | अपने मन से दिए गए पैसे से जो मिलता है उसमे यहाँ के किन्नर खुश हो जाते हैं | 5 रुपये से कम या ज्यादा की राशि देनेवाले को भी इंकार नहीं करते , लेकर बहुत खुश होते हैं | यात्रियों से जो किन्नर जोर जबरदस्ती नहीं करते वहीं असल में किन्नर होते हैं |
मगर इनदिनों किन्नर की बाढ़ सी आ गई है जिसमे पुरुषों ने भी छलांग लगा दिया तो मजबूर यात्रीगण क्या करे , अपने बचाव में रेलवे से गुहार लगाईं और ऐसे में किन्नर पकड़े गए | न्यायालय की सख्ती को शुक्रिया जिन्होंने किन्नर की धांधली पर अंकुश लगाया | फिलहाल कहीं भी किसी भी स्थिति में सहयोग ले मगर प्यार से इससे न तो न्यायालय का सामना करना पड़ेगा और न जेल जाने की नौबत आएगी | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )

रिपोर्टर
Admin (News)