Manisha Noopur Hindi Poem | Hindi Kavita Kuchh Pal | मनीषा नूपुर की कविता कुछ पल के लिए | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Jul 21, 2021
-: कुछ पल :-
तुम्हारी आँखों में सतरंगी तूफ़ान जब भी देखा
तो ! समन्दर के उफान को पत्थरों से टकराने का एहसास सा हुआ
चाहत नीलाम होते भी देखा तो , एक आह सी उठती क्लेश / पीड़ा भी नजर आयी
जब भी तुम्हें देखता हूँ शमा बन जलते हुए
तो ! जेठ सी चिलमिलाती धुप में नंगे पाँव रेगिस्तान में स्वयं को भटकते हुए पाता हूँ
एहसास मुझे भी है तुम्हारे दर्द का , जो पीया है तुमने बारी - बारी और जीया है तेज़ाब में डुबकी लगा - लगाकर
बूंद भर अमृत नहीं / छाँव नहीं / प्रीत नहीं , सिर्फ बेवफाई की चादर ओढ़कर
माघ की शीतलहर भी गुजारी है तुमने
मैंने देखा है / महसूस किया है और जीया है , तुम्हें बारी - बारी
वफ़ा - वेवफाई में तुमने फर्क जाना हीं कहाँ ?
वफ़ा करने वाले को भी चूमा था तुमने , वहीं वेवफाई करने वाले का भी दामन थामा था
समर्पित हो चली थी तुम पांचाली की तरह , वगैर सवाल बढ़ती रही स्नेह सरिता बन
दूर बैठा मै सिलता रहा था बार - बार तुम्हें
तुम अनभिज्ञ एक पल के लिए भी , जो दीदार ए यार कर लेती
तो ! जी लेता मै भी जिंदगी तुम्हारे साथ , कुछ पल के लिए
और ! तुम्हारे करीब आकर तुम्हारा हर गम पी लेता अमृत समझ कल के लिए
तुम्हारे लिए , हाँ तुम्हारे लिए , सिर्फ तुम्हारे लिए .........
( भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकशित :- आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
नोट : अगर आप अपनी किसी भी रचना ( न्यूज़ / कहानी / कविता / फीचर / आदि ) को इस वेबसाइट पर प्रकाशित करना चाहते है , तो इस email पर संपर्क करे :- rupesh0199@gmail.com
अन्य न्यूज़ पढ़ने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
Admin (News)