Aah ! Hindi Poem | आह ! कविता | Manisha Noopur Poem Aah | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Aug 04, 2021
आह !
मच्छली का मच्छलियों को खा जाना
कल तक भ्रम था , मेरे लिए
पर आज जब करीब से देखा
तो एहसास हुआ ! इनके दर्द का
रिसते लहू / क्लेश व पीड़ा का
लेकिन कितनी अजीब बात है !
छोटी मच्छालियाँ नहीं मार सकती
एक बड़ी मच्छली को
जो सैकड़ो को खा जाती है
महसूस कर देखा , तो लगा
शायद ! एकता नहीं इनमे
इसलिए ऐसा होता है
और तभी तो
मिट्टी लाल हो जाती है , अक्सर इनकी लहू से
( कविता :- आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
Admin (News)