Breaking News
उत्तरप्रदेश की पुलिस और SSB ने , नेपाल के बॉर्डर पर इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 686 करोड़ की नशीली दवाएं पकड़ी है | जिसमे 25 लाख इंजेक्शन , 31 लाख टेबलेट्स / कैप्सूल , दवाओं के रैपर आदि बरामद हुए है | नशीली दवाओं के सप्प्लाई करने वाले इस इंटरनेशनल गिरोह पर बड़ी करवाई की जा रही है |
SSB और UP पुलिस दोनों की जॉइंट टीम ने , जमुई के कला गाँव स्थित एक गोदाम में सर्च ऑपरेशन के दौरान यहाँ से बड़ी तदाद में नशीली दवायें और प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किये , जिसे नेपाल भेजने की तैयारी थी | SSB कमान्डेंट और SP के अनुसार - मुख्य आरोपी फरार हो गया , उसपर 25 हजार के इनाम रखे हैं | वहीं एक और आरोपी रमेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है , इनकी उम्र 55 वर्ष है , ये जमुई कला थाने - ठुठुबारी जनपद , महाराजगंज के रहने वाले है | गोविन्द प्रसाद गुप्ता , जो इनके बड़े भाई है , वो भाग निकले और इन्हीं पर 25 हजार का ईनाम है |
ऐसी प्रतिबंधित नशीली दवा , जिसमे कैप्सूल , टेबलेट्स के साथ अत्यधिक संख्या में दवाओं के लेबल और रैपर भी मिले है | रमेश कुमार के घर तलाशी के दौरान पानी से भरी दो बाल्टी में इंजेक्शन का एम्पुल डुबोया हुआ पाया गया | पूछने पर रमेश गुप्ता ने बताया कि - इसे भींगा देने से प्राइस टैग निकालने में आसानी होती है , जिससे अधिक मूल्य के प्राइस टैग को चिपकाया जा सकता है | इनके घर की तलाशी SDM निचलौल के नेतृत्व में की गई |
नेपाल और जिले के मेडिकल दूकान में भेजे जाने की योजना में , सिरप में - कोल्ड्रीन कोरेक्स , एल्कोस , वोनरिक्स आदि है | इंजेक्शन में - डाईजेपाम , न्युफिन , सेराजेक आदि के साथ हीं अल्प्राजोलम , टौक्सीविंग , नाइट्राजापम टेबलेट्स है | इसमे भारत व नेपाल के युवाओं की मिली - भगत भी कही जा सकती है , जो नजदीकी / स्थानीय दुकानदारों के पास इस ड्रग्स का सप्प्लाई करते हैं | अभी पास के दुकानदारों को खंगालना बाकी है | इसलिए की रेपर और लेबल्स नशीली दवाओं पर चिपकाकर नेपाल और जिले की मेडिकल दुकाने में भेजने की पूरी तैयारी थी | फिलहाल नेपाल से जुडी सैकड़ों किलोमीटर की खुली सीमा , SSB के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है , इस बोर्डर पर ड्रग्स तस्कर एक्टिव है |
हलाकि बड़ी तदाद में नशीली ड्रग्स रैकेट को पकड़ा गया है और आने वाले कल में भागे गए अपराधी भी पकडे जायेंगे | जिससे उनकी योजना का पूर्णरूप से खुलासा हो पायेगा | फिलहाल SSB कमान्डेंट मनोज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है कि - जब्त लेबल को शीशियों पर लगाकर दवाएं नेपाल भेजी जाती थी | 2 लाख नशीली सिरप , 31 लाख कैप्सूल व टेबलेट्स व 25 लाख नशीला इंजेक्शन पकड़ा जाना , एक बहुत बड़ी उपलब्धि है | ठुठिबारा थानाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम , वाहन की चेकिंग कर रही थी | इसी बीच गुप्त सूचक ने बताया कि - गोविन्द प्रसाद गुप्ता अपने भाई रमेश प्रसाद गुप्ता के साथ मिलकर , अवैध नशीली दवाओं की तस्करी करता है और मकान में भी भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं का भण्डार होने की बातों से पुख्ता सबूत दिया | जिससे हो रही इतनी बड़ी तस्करी पर अंकुश लगाया गया | ....... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
नोट :- अगर आप अपनी किसी भी रचना ( न्यूज़ / कहानी / कविता / फीचर / अदि ) को इस वेबसाइट पर प्रकाशित करना चाहते है , तो इस ईमेल पर संपर्क करे :- rupesh0199@gmail.com
अन्य न्यूज़ भी पढ़ने के लिए निचे टाइटल पर क्लिक करे :-
अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली पहली महिला द्रोपदी थी , जिसे पांचाली और कन्हैया भी कहते है |
रिपोर्टर