Tadap Ye Din Rat Ki | Hindi Kavita Tadap Ye Din Rat Ki | मनीषा नूपुर की कविता तड़प ये दिन रात की | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Aug 11, 2021
"तड़प ये दिन रात की"
सोंचा था मैंने भी अपनी प्रेयसी को बेलेन्टाइन डे पर लाल गुलाब दूँ
लेकिन सोंच विखर गए तार - तार होकर
सामने टीटू बाघिन को लोगों ने मार डाला और घसीटते हुए अपने साथ ले गए
पुलिस चौकी नहीं हमारे लिए , बयाँ दर्ज कहाँ करूँ
जंगल काट रहे है लोग
हमें मार कर खाल उतार रहे है लोग , चंद रुपये की खातिर
मेरे घर से मुझे अलग क्यूँ कर रहे हैं
मै कहाँ जाऊं ?
जंगल पर मेरा हक़ है , इसी में हम रहते है / विचरते है
जंगल हीं मेरा घर है ,वे लोग जरा सोंचकर देखे आत्मा से
तो उन्हें एहसास होगा मेरी तड़प का
अब मै यह फूल किसको दूँ !
कविता :- आदित्या , एम० नूपुर की कलम से
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
Admin (News)