"मै हवा हूँ , हवा ही रहूँगा" by :- Rupesh Aaditya | Mai Hawa Hun , Hawa Hi Rahunga
- by Admin (News)
- Dec 11, 2021
मै हवा हूँ , हवा ही रहूँगा
तुझे पाने को तड़पता ही रहूँगा
नजरो से चुराकर देखता ही रहूँगा
मै हवा हूँ , हवा ही रहूँगा !
थिड़कते तेरे पैरो को देखता ही रहूँगा
छनकते तेरे पायल को सुनता ही रहूँगा
हिरणी जैसी चाल पर चलता ही रहूँगा
मै हवा हूँ , हवा ही रहूँगा !!
साथ छूटे राह पर भटकता ही रहूँगा
दुनियां से बचाने को संभलता ही रहूँगा
टूटे हुए बंधन को निभाता ही रहूँगा
मै हवा हूँ , हवा ही रहूँगा !!!
बेजुबान हूँ मै , बोलता ही रहूँगा
छूने को तुझे मै बहता ही रहूँगा
तुमसे मिलने को बार - बार जन्म लेता ही रहूँगा
मै हवा हूँ ,हवा ही रहूँगा !!!!
( कविता :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
Admin (News)