"ए इश्क तो है धोखा , कभी प्यार न करना" by :- Rupesh Aaditya | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Dec 17, 2021
एतवार का कहर , है ये अँधा सफ़र
किसे कहूँ मै अपना , खुद ने ली है जहर
अगर वक्त हो तो , मुझे याद करना
ए इश्क तो है धोखा , कभी प्यार न करना !
कभी खुद को समझाया , औरो ने भी बताया
मै प्यार में था अँधा , किस्मत ने मुझे ठुकराया
ये है खुली कहानी , इस किताब को तू पढ़ना
ए इश्क तो है धोखा , कभी प्यार न करना !!
जमाने को अजमाया , फिर अपनो को समझाया
किस्मत का था मै मारा , खुद को समझ न पाया
ऐ प्यार करने वाले , मेरे दर्द को समझना
ए इश्क तो है धोखा , कभी प्यार न करना !!!
ओ प्यार लैला - मजनू की , किसी ने न मिटाया
मेरा प्यार था अमर , मैंने दुनिया को भी बताया
अगर वक्त हो तो मुझे याद करना
ए इश्क तो है धोखा , कभी प्यार न करना !!!
( कविता :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
Admin (News)