Breaking News
28 अगस्त को कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर विराजमान हुए देशबंधु पाण्डेय | देशबंधु पाण्डेय फिलहाल राजस्थान के कोटा में रहते है और वे भारतीय रेलवे में ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत है |
KBC के मंच पर इन्हें 27 अगस्त को हीं हॉट सीट पर बैठने का मौका प्राप्त हुआ , पर हूटर बज जाने के कारन गेम को वहीं रोकना पड़ा और फिर 28 अगस्त को ये हॉट सीट पर बैठे , जहाँ से सवाल और जवाब का सिलसिला आरम्भ हुआ |
आपको बता दे की देशबंधु पाण्डेय कौन बनेग करोड़पति के मंच से 3 लाख 20 हजार रूपया जीतकर गए है | हालाकि ये 12 लाख 50 हजार के सवाल तक जरुर पहुंचते , परन्तु 6 लाख 40 हजार के सवाल पर गलत जवाब देकर नीचे गिर गए , 3 लाख 20 हजार पर | जबकि अभी भी उनके पास सबसे महत्वपूर्ण लाइफ लाइन बचा हुआ था ,जो की आस्क द एक्सपर्ट्स का था | परन्तु अपने लाइफ लाइन को बचाते हुए देशबंधु पाण्डेय 6 लाख 40 हजार के सवाल पर अंदाजानुसार जवाब देकर रिक्स उठाये , जो की गलत हुआ |
इनके साथ कम्पेनिनयन के रूप में इनकी पत्नी आयी हुई थी , जो दोनों पति - पत्नी काफी मजाकिया मूड में मंच पर दीखे | महानायक अमिताभ बच्चन को ये भगवान के रूप में मानते हुए दिखे |
लाइफ लाइन कितना मूल्य के सवाल पर लिया :-
पहला लाइफ लाइन 2 हजार रुपये के सवाल पर , जो की ऑडियंस पोल था
दूसरा लाइफ लाइन 1 लाख 60 हजार के सवाल पर .जो की फिफ्टी फिफ्टी था
तीसरा लाइफ लाइन 3 लाख 20 हजार के सवाल पर , जो की फ्लिप द क्वेश्चन था
और चौथे लाइफ लाइन आस्क द एक्सपर्ट्स का इस्तेमाल इन्होने किया हीं नहीं और इस तरह 6 लाख 40 हजार के सवाल पर गलत जवाब देकर कौन बनेगा करोड़पति के मंच से देशबंधु पाण्डेय 3 लाख 20 हजार जीतकर अपने घर गए | ..... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर