Breaking News
कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर 30 अगस्त को हॉट सीट पर विराजमान हुई थी , आगरा उत्तरप्रदेश की रहने वाली हिमानी बुंदेला | हिमानी बुंदेला एक दृष्टिहीन प्रतिभागी है जो पेशे से शिक्षिका है | मंच पर इनके साथ इसके पिता और बहन भी मौजूद थे |
हालाकि इनका प्रोमो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पहले से हीं अपलोड कर दिया गया था | जिसमे ये 1 करोड़ जीत चुकी है और अगला सवाल 7 करोड़ का महानायक अमिताभ बच्चन पूछने वाले है | पर हिमानी बुंदेला कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर दो दिन नजर आने वाली है - 30 और 31 अगस्त को |
आज 30 अगस्त को हिमानी बुंदेला अपने चारो लाइफ लाइन की मदद से KBC के मंच पर 50 लाख जीत चुकी है | 14 वां सवाल ख़त्म होने के बाद मंच पर हूटर बज जाता है , जिससे खेल को वहीं स्थगित करना पड़ता है | कल इनसे अमिताभ बच्चन 1 करोड़ और 7 करोड़ का सवाल पूछने वाले है |
आपको बता दे कि - हिमानी बुंदेला एक हीं सवाल पर तीन लाइफ लाइन का इस्तेमाल की है | आगे आपको बताते है कि - हिमानी बुंदेला जी अपने चारो लाइफ लाइन का इस्तेमाल किस सवाल पर की है और उस सवाल का कीमत कितना था |
सभी प्रतिभागी को सुविधा के लिए चार लाइफ लाइन दिया जाता है - ऑडियंस पोल , फिफ्टी फिफ्टी , फ्लिप द क्वेश्चन और आस्क द एक्सपर्ट्स
हिमानी बुंदेला अपने पहले लाइफ लाइन का इस्तेमाल 1 लाख 60 हजार के सवाल पर की है , जो कि ऑडियंस पोल था | जिस प्रश्न को आप ऊपर में देख सकते है और इस प्रश्न का सही जवाब है ऑप्शन C यानि रक्षा मंत्री |
दूसरे , तीसरे और चौथे ( फ्लिप द क्वेश्चन , फिफ्टी फिफ्टी , आस्क द एक्सपर्ट्स ) लाइफ लाइन का इस्तेमाल एक हीं सवाल पर की है ,जो कि 50 लाख का था | एक्सपर्ट्स के रूप में नजर आई थी अर्चना गड़ोरीया जी , जो कि क्विजर ,लेखक और व्यवसायी है | इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन D यानि यानि असीमा चटर्जी |
50 लाख का पहला सवाल , जिसका जवाब मालूम होते हुए भी फ्लिप द क्वेश्चन का सहारा लिया | जवाब कन्फर्म न मालूम होने के कारण उन्हें यह लाइफ लाइन लेना पड़ा |
फ्लिप द क्वेश्चन में उनके पसंदीदा कैटोगरी माई सिटी माई स्टेट के आधार पर यह प्रश्न | पर फिर चारो आप्शन में कंफ्यूज होने के कारण तीसरे लाइफ लाइन फिफ्टी फिफ्टी का सहारा लिया |
फिफ्टी फिफ्टी लाइफ लाइन वो ऑप्शन A और D को सलेक्ट कर के ली थी | पर फिफ्टी फिफ्टी एक्टिव होने के बाद उनके द्वारा गेस किया हुआ ऑप्शन हीं स्क्रीन से हट जाता है |
इससे वो और कन्फुज हो जाती है और बहुत सोंच - समझकर अपने आखिरी लाइफ लाइन "आस्क द एक्सपर्ट्स" को इसी सवाल पर इस्तेमाल करती है और इस तरीके से अर्चना जी के मदद से ये जीत जाती है 50 लाख रुपये | इस प्रश्न का सही जवाब है ऑप्शन C यानि फिरोज गाँधी | इस प्रश्न के बाद हूटर बजता है और गेम को वहीं पर स्थगित कर दिया जाता है | कल फिर 31 अगस्त को हिमानी बुंदेला जी मंच पर विराजमान होगी और बचा हुआ दो सवाल - 1 करोड़ और 7 करोड़ का जिसे महानायक अमिताभ बच्चन उनसे पूछेगें | ........ KBC एपिसोड जानकारी :- भाव्याश्री डेस्क
रिपोर्टर