Breaking News
- : चुटकुला :-
टीचर :- पप्पू , तुम इतने दिन कहाँ थे , स्कूल क्यूँ नहीं आये ?
पप्पू :- मैम मुझे बर्ड फ़्लू हो गया था |
टीचर :- पर ये तो पक्षियों को होता है , इंसानों को नहीं |
पप्पू :- आपने इंसान समझा हीं कहाँ , रोज तो मुर्गा बना देते हो |
-: ताऊ हॉस्पिटल गए इलाज करवाने :-
नर्स :- लम्बी सांस लो |
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स :- कैसा महसूस हो रहा है ?
ताऊ :- मैडम कौन सा परफ्यूम लगा के आई हो मजा आ गया |
बब्लू :- दुनियां में दो तरह के नेटवर्क हीं सबसे तेज है |
डब्लू :- कौन कौन से ?
बब्लू :- एक इमेल और दूसरा फिमेल ....... एक मिनट में इधर की बात उधर और उधर की बात इधर पहुंचा देती है |
गणित के टीचर एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डूबा डूबाकर खा रहे थे |
वेटर ने यह देखकर पूछा :- सर खाली कटोरी में आप रोटी डूबाकर क्यूँ खा रहे हैं ?
टीचर :- अरे भाई ....... हम गणित के टीचर है ....... हम यह मान लिए है की कटोरी में दाल है |
रिपोर्टर