Breaking News
अचानक टप्पू पर बिजली का तार गिर गया |
टप्पू , तड़प - तड़प के मरने हीं वाला था कि , अचानक उसे याद आया !
बिजली तो 2 दिन से कटी हुई है
वापस उठकर हंसते हुए बोला :- साला याद नहीं आता तो मर हीं जाता |
हसबैंड ने ऑफिस में बैठे - बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया :- पंछी बनू उड़ता फिरू मस्त गगण में ......
तभी वाइफ का कमेंट आया :- धरती छुते हीं सब्जी ले आना अपने भवन में , वरना एक भी बाल नहीं बचेंगे तुम्हारे चमन में |
शिक्षक :- बताओ अगर एक छोटा सा ग्रह , पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा ?
राजू :- टन - टन की आवाज आयेगी सर
शिक्षक :- क्यूँ ?
राजू :- क्यूंकि सन्नी लियोन ने गाना है - ये दुनियां पित्तल दी , ये दुनियां पित्तल दी |
पत्नी ने उंगली के इशारे से , पति को बुलाया
पति बोला - क्या काम है ?
पत्नी :- कुछ नहीं , बस अपनी उंगली की ताकत चेक कर रही थी |
गणित के शिक्षक ने बच्चों से पूछा :- बताओ रेखा और बिंदु में क्या फर्क है ?
जोर से बच्चों ने कहा :- सर , रेखा नायिका है और बिंदु खलनायिका |
घर वाले सुबह - सुबह मुझे ऐसे उठाते है
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया हो , और मै हीं आखिरी सैनिक बचा हूँ |
विदाई के समय , दुल्हन के छोटे भाई ने पापा से पूछा :-
पापा , दीदी तो रो रही है पर जीजा जी नहीं रो रहे है ?
पापा ने कहा - दीदी तो सिर्फ दरवाजा तक रोयेगी पर जीजा जी को तो सारी उम्र ............ !
सौजन्य :- सोशल मीडिया , सेलेक्ट :- भव्याश्री डेस्क
रिपोर्टर