Breaking News
टीचर :- एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अकल , क्या चुनोगी ?
विद्यार्थी :- पैसा
टीचर :- गलत , मै तो अकल चुनती
विद्यार्थी :- आप सही कह रही हो मैडम , जिसके पास जिस चीज की कमी होती है , वह वहीं चुनता है |
एक राजस्थानी ने डॉक्टर से कहा - डॉक्टर साहब , आप घर चलने के कितनी फ़ीस लेते है ?
डॉक्टर :- 300 रुपये
राजस्थानी :- ठीक है , चलो डॉक्टर साहब
डॉक्टर ने अपनी गाड़ी निकाली और राजस्थानी के साथ उसके घर आ गया | डॉक्टर बोला - मरीज कहाँ है ?
राजस्थानी :- मरीज कोई नहीं है साहब , टैक्सी वाले 500 रुपये मांग रहे थे और आप 300 !
इश्क में हमने ये कैसा अंजाम पाया है ? हाथ - पैर दोनों टूट गए और मुंह से भी खून आया है |
हॉस्पिटल पहुंचा तो नर्स ने फ़रमाया :- बहारों फूल बरसाओं , किसी का आशिक आया है |
पप्पू :- सर जी , लोग हिंदी या इंग्लिश में हीं बात करते है , मैथ में क्यों नहीं ?
मास्टर जी :- ज्यादा 3 - 5 न कर 9 - 2 - 11 हो जा वरना 5 - 7 खींच के दूंगा 6 के 36 नजर आयेंगे और उसके बाद 32 के 32 बाहर आ जायेंगे |
पप्पू :- बस - बस सर , हिंदी और इंग्लिश हीं ठीक है , मैथ वाकई में खौफनाक सब्जेक्ट है |
चार सरदार जी , ट्रेन के पीछे - पीछे भाग रहे थे ,जिसमे दो चढ़ गए |
इसपर ट्रेन में बैठे लोगों ने कहा :- वेलडन |
सरदार :- ख़ाक वेलडन , जाना तो उन्हें था | हम दोनों तो छोड़ने आये थे |
( सोशल मीडिया के सौजन्य से :- भव्याश्री न्यूज़ )
रिपोर्टर