Breaking News
पप्पू :- समोसे के अन्दर से आलू निकालकर खा रहा था और बाहरी हिस्सा जमीन पर फेंक रहा था |
यह देख , पास में खड़े उसके दोस्त राजू ने कहा :- पप्पू तू पूरा समोसा क्यूँ नहीं खा रहा है ?
पप्पू :- मै बीमार हूँ और डॉक्टर ने मुझे बाहर का खाने को मना किया है |
घर में मालकिन जोर - जोर से रो रही थी , तभी नौकरानी पास जाकर पूछा :- क्या हुआ मालकिन ? आप इतना क्यूँ रो रही हैं !
मालकिन :- मुझे शक है कि - तेरे मालिक का ऑफिस में किसी दूसरे लड़की के साथ चक्कर है |
नौकरानी :- नहीं मालकिन , ऐसा मत सोंचिये ! मालिक मुझे धोखा नहीं दे सकते |
लड़का :- तुम्हारा नाम क्या है ?
लड़की मुस्कुराती हुई :- तमन्ना
लड़का :- तब तो तेरे पापा का नाम सरफरोशी होगा ?
लड़की :- क्यूँ ?
लड़का :- क्यूंकि , सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है |
यदि आपसे कोई भी और कहीं भी पूछ ले कि - जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया है ?
तो पूरी विश्वास के साथ कहना कि - जो गाजर के हलवे में डालते है , वो खोया है और जो खटिया में निचे चार डंडे खड़े है वो पाया है |
इसके बावजूद जीवन में कभी समस्या आ जाये तो , किसान के पास चले जाना | क्यूंकि हल उसी के पास है |
जेल में बंद एक कैदी से जेलर ने कहा :- सुना है तुम शायर हो ? कुछ सुनाओ यार
कैदी :- गम ये उल्फत में जो जिंदगी कटी हमारी | जिस दिन जमानत हुई , समझो जिन्दगी ख़तम तुम्हारी |
अगर आप अपनी किसी भी रचना ( न्यूज़ / कहानी / कविता / फीचर / आदि ) को इस वेबसाइट पर प्रकाशित करना चाहते है तो इस ईमेल पर संपर्क करें :- rupesh0199@gmail.com
न्यूज़ पढ़ने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
Indore Murder News : इंदौर में प्रेमिका को गोली मार , प्रेमी स्वयं को भी समाप्त किया |
रिपोर्टर