Kaun Banega Crorepati Ka Play Along Kaise Khele | कौन बनेगा करोड़पति में प्ले अलोंग खेलकर लाख रुपया जीते | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Aug 12, 2021
अगर आप कौन बनेगा करोड़पति का प्ले अलोंग खेलकर , लाख रुपया जीतना चाहते है , तो इस पेज पर आप जानेंगे की कैसे KBC प्ले अलोंग खेल सकते है |
इस बार कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 यानि KBC - 2021 का प्रसारण 23 अगस्त से रात्रि 9 बजे सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है , जिस शो को महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले है | ठीक उसी दिन से प्रतिभागी KBC Play Along खेल सकते है | KBC Play Along में प्रतिभागी से वहीं सवाल पूछा जाता है , जो मंच पर बैठे हुए प्रतिभागी से पूछा जाता है | कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिदिन 10 लखपति बनाया जाता है और दसो प्रतिभागी को एक - एक लाख रुपया दिया जाता है |
KBC Play Along कब और किस प्लेटफ़ॉर्म पर स्टार्ट होता है :-
KBC Play Along खेलने के लिए प्रतिभागी को "Soni Liv एप्प" प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा | प्ले अलोंग आप फ्री में भी खेल सकते है और सोनी का सब्सक्रिप्शन लेकर भी खेल सकते है | ध्यान रहे 1 लाख जीतने के लिए आपको सोनी का सब्सक्रिप्शन लेना होगा , जो मिनिमम 199 रुपया महिना का होता है और अगर आप फ्री में सोनी पर प्ले अलोंग खेलते है तो नगद 10 हजार या फिर कुछ गिफ्ट जीत सकते है |
प्ले अलोंग खेलने के लिए आपको सोनी लिव पर जाकर रजिस्टर करना होता है , जहाँ आपको दो आप्शन मिलेगा - एक फ्री वाला और दूसरा सब्सक्रिप्शन वाला | दोनों में आप अपने अनुसार प्लान चुन ले | टीवी से जैसे हीं कौन बनेगा करोड़पति स्टार्ट होगा ठीक उसी समय सोनी लिव एप्प पर प्ले अलोंग भी स्टार्ट हो जाएगा | महानायक अमिताभ बच्चन जैसे हीं हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागी से सवाल पूछेंगे , वहीं सवाल आपके मोबाइल में सोनी लिव पर आ जायेगा , जहाँ आपको सही जवाब देना होगा | शो के दौरान प्रतिभागी से अमिताभ बच्चन कुछ एक्स्ट्रा बातें भी करते है या फिर विज्ञापन चलाया जाता है , तो उस समय आपके मोबाइल के सोनी लिव एप्प पर कोई सवाल नहीं आएगा , वहां ब्लैंक होगा या फिर विज्ञापन | पर जैसे हीं फिर अमिताभ बच्चन अगला सवाल पूछेंगे , वो सवाल आटोमेटिक आपके मोबाइल पर आ जायेगा |
फर्क बस इतना होगा कि - हॉट सीट पर प्रतिभागी सही जवाब देकर रुपया जीतते है पर सोनी पर प्ले अलोंग में सही जवाब देने पर आप पॉइंट जीतते है | क्वेश्चन का रकम जितना ज्यादा होगा , प्ले अलोंग पर पॉइंट भी उतना हीं ज्यादा होता है | साथ हीं अगर आप जल्दी जवाब देते है तो उसका कुछ एक्स्ट्रा पॉइंट दिया जाता है | प्ले अलोंग के दौरान पुरे भारत से लाखों प्रतिभागी हिस्सा लेते है , जिसमे लकी ड्रो के आधार पर प्रतिदिन 10 लखपति बनाया जाता है और सभी जीते गए प्रतिभागी को एक - एक लाख रुपया दिया जाता है और फ्री में जो प्रतिभागी खेलते है उसमे भी 10 को चुना जाता है जिसमे सभी को 10 - 10 हजार रुपया या फिर उसके जगह कुछ गिफ्ट दिया जाता है |
तो इस तरीके से इस बार आप 23 अगस्त से रात्रि 9 बजे से 10:30 बजे तक सोनी लिव एप्प पर KBC Play Along खेल सकते है | .... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
नोट :- अगर आप अपनी किसी भी रचना ( न्यूज़ / कहानी / कविता / फीचर / आदि ) को इस वेबसाइट पर प्रकाशित करना चाहते है , तो इस ईमेल पर संपर्क करे :- rupesh0199@gmail.com
न्यूज़ भी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टाइटल पर क्लिक करे :-
UPSC में अंकित चहल और सिमरन सफलता न मिलने से किया ख़ुदकुशी , ठहरिये जरा
अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली पहली महिला द्रोपदी थी , जिसे पांचाली और कन्हैया भी कहते है |
राष्ट्रपति भवन का वर्षों पुराना नियम , जब अमिताभ बच्चन ने बदलवाया और इतिहास बन गए |

रिपोर्टर
Admin (News)