Breaking News
राजू अपनी दादी के पास जाकर :- दादी आप "टे" बोलकर दिखाओ
दादी :- टे
राजू :- फिर से बोलो
दादी :- टे
राजू :- कितना बढ़िया तो आप बोलती है , फिर आप मम्मी को क्यूँ नहीं सुना देती
दादी :- क्या मतलब ? तेरी मम्मी को क्यूँ सुनाऊं
राजू :- वह अपने सहेलियों से कह रही थी , पता नहीं इसकी दादी कब "टे" बोलेगी |
क्या आप Facebook और Whatsapp की मदद से पैसा कमाना चाहते है ?
अगर हाँ , तो मेरी बात मानिए और दोनों को अपने मोबाइल से डिलीट कर दीजिये और काम - धंधे पर लग जाइए | जनहित में जारी
1980 में बैंक ऑफ़ इंडिया ने धीरुभाई अंबानी को लोन देने से मना कर दिया था |
पर 2010 में मुकेश अंबानी ने उसी बैंक ऑफ़ इंडिया को खरीदने का ऑफर तक दे दिया |
सच कहा है किसी ने - इस दुनियां में कुछ भी असम्भव नहीं | परसों HDFC वालों ने मुझे भी लोन देने से मना कर दिया , देखते है आगे क्या होता है ?
दूध वाले जब हड़ताल करते है तो गुस्सा में आकर दूध को सड़क पर फेंक देते है |
टमाटर वाले भी जब हड़ताल करते है तो टमाटर को सड़क पर फेंक देते है |
पर बैंक वाले हड़ताल करते समय आखिर इनसे क्यूँ नहीं कुछ सीखते !
एक विदेशी डॉक्टर भारत आया और बुक स्टाल में पहुंचा | दूकान मे टंगी एक पुस्तक को देखकर डॉक्टर साहब का सर घूमने लगा
दरअसल 20 रुपये के इस बुक पर लिखा था 10 दिन में डॉक्टर कैसे बने |
सोशल मीडिया के सौजन्य से :- भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित
रिपोर्टर