Breaking News
मजेदार चुटकुला
हिंदी की कक्षा में एक विद्यार्थी ने दूसरे से पूछा :- गाली की परिभाषा बताओ ?
दूसरे विद्यार्थी :- अत्याधिक क्रोध आने पर , शारीरिक रूप से हिंसा न करते हुए , मौखिक रूप से की गई हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चयनित शब्दों का वह समूह , जिसके उच्चारण के पश्चात मन को गहन शांति का अनुभव होता है , उसे हम गाली कहते है |
पति :- तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं !
पत्नी :- क्यों , क्या हुआ ?
पति :- आज फिर से पूछ रहा था - मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न |
पति :- काश ! मै गणपति होता | तुम रोज मेरी पूजा करती , मुझे लड्डू खिलाती , मजा आ जाता !
पत्नी :- हाँ काश ! तुम गणपति होते | मै रोज लड्डू खिलाती और हर साल विसर्जन करके नए गणपति घर लाती , बड़ा मजा आता !
हम गए थे उनके घर Red Rose लेकर , ये कहानी कि - तू आपन दिल हमरा के देबू का ?
पर उनकी मम्मी ने दरवाजा खोला और हम घबरा के बोले :- ये चाची दो रूपईया में गुलाब लेबू का |
शब्द का फर्क देखिए ...... अगर पत्नी को हिंदी में कहो कि , तुम हत्यारिन लग रही हो | तो दो दिन तक खाना नहीं मिलेगा
लेकिन अगर आपने उर्दू में कहा कि - क्या तुम कातिल लग रही हो ! तो शाम की चाय भी पकौड़े के साथ मिलेगी |
( भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित )
रिपोर्टर