Breaking News
पति - पत्नी और वो के बीच मजेदार चुटकुला
एक आदमी ऑफिस से घर आते हुए , पुरानी गर्लफ्रेंड से भेट हो गई
और जो बीबी से मिलने की जल्दी थी , वह जरा सी लेट हो गई
जाते हीं बीबी ने आँखे दिखाई , आदत अनुसार हम पे चिल्लाई
तुम क्या समझते हो ? मुझे नहीं है किसी बात का इल्म
जरुर देख रहे होगे तुम , सेक्रेटरी के साथ कोई फिल्म
मैंने कहा - अरी पगली घर आते हीं ऐसी झिड़किया मत दिया कर
पत्नी फिर तेज होकर बोली - मुझे तुम बेवकूफ बना रहे हो | 6 बजे ऑफिस बंद होता है और तुम 10 बजे घर आ रहे हो
मैंने कहा - अब छोड़ यह धुन और मेरी बात जरा प्यार से सुन
एक आदमी का हजार का नोट खो गया था और वह उसे ढूंढने में जीद्द पर अड़ा था
पत्नी बोली - तो तुम उसकी मदद कर रहे थे ?
मैंने कहा - नहीं रे पगली , मै हीं तो उस नोट पर खड़ा था
सुनते हीं पत्नी हो गई लोटपोट और बोली - कहाँ है वो हजार का नोट ?
मैंने कहा - बाकी तो खर्च हो गया , यह लो सौ रुपया का एक नोट
पत्नी - क्या सब खा गए , बाकी के 900 रुपये कहाँ गए ?
मैंने कहा - असल में मै जब उस नोट के ऊपर खड़ा था , तो उस लड़की की निगाह उस वक्त मेरे पैर पर पड़ा था
कहीं वह कुछ बक न दे ,इसलिए लड़की को मनानी पड़ी
उसे उसी के पसंद के सिनेमाघर में पिक्चर दिखानी पड़ी
फिर उसे एक बढ़िया रेस्टोरेंट में खाना खिलाना पड़ा
और फिर उसे अपनी हीं बाइक से घर भी छोड़कर आना पड़ा
तब जाकर तुम्हारे लिए 100 रुपये बचा पाया हूँ
यूँ समझ लो जान , तुम्हारे लिए पानी - पूरी का इंतजाम कर लाया हूँ
अब तो बीबी रजामंद थी , क्यूंकि पानी - पूरी उसे बेहद पसंद थी
तुरंत मुस्कुराकर बोली - मै भी कितना पागल हूँ , इतनी देर से ऐसे हीं बक - बक किये जा रही थी
सच में आप मेरा कितना ख्याल रखते है और मै हूँ कि आप पर शक किये जा रही थी |
सोशल मीडिया के सौजन्य से :- भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित
रिपोर्टर