Breaking News
"चुटकुला"
एक वृद्ध व्यक्ति बस के महिला सीट पर बैठकर सफ़र कर रहा था , तभी एक बुढी महिला आकर बगल के सीट पर बैठ गई |
कुछ दूर जाने के बाद बुढी महिला ने वृद्ध व्यक्ति से कहा - अंकल , आप कहाँ जा रहे हो ?
वृद्ध व्यक्ति चुप रहा
बुढी महिला - बताओ न अंकल , आप कहाँ जा रहे हो ?
वृद्ध व्यक्ति गुस्से से - बेटी , तुम बहुत हसीन और जवान हो | तुम्हारे लिए रिश्ता ढूंढने जा रहा हूँ |
पति से लड़ने के बाद पत्नी ने उंगली के इशारे से पति को बुलाया |
पति पास आकर - बोलो क्या काम है ?
पत्नी - कुछ नहीं , बस अपनी उंगली की ताकत चेक कर रही थी |
-: होली उत्सव पर विशेष चेतावनी :-
पड़ोसन के साथ होली खेलते वक्त सावधान रहे !
वरना , वगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल कर सकती है ..... जनहित में जारी
सुबह - सुबह एक YouTuber को फांसी देनी थी |
जज ने पूछा - तुम्हारी कोई आखिरी इच्छा ?
YouTuber - चैनल को सब्सक्राइब कर बेल आइकन को जरुर दबाये और अच्छा लगे तो शेयर भी करे |
भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित : सोशल मीडिया के सौजन्य से
रिपोर्टर