Breaking News
राम को परेशान देख श्याम ने कहा - क्या हुआ भाई , आज तुम इतना परेशान क्यूँ हो ?
राम - किसी ने मुझे धमकी भरा पत्र भेजा है और उसमे लिखा है कि - मेरी बीबी से इश्क फरमाना छोड़ दो , नहीं तो मै तुम्हें गोली से उड़ा दूंगा |
श्याम - तो छोड़ दो उसकी बीबी को ! इसमे घबराने वाली क्या बात है ?
राम - अरे यार छोड़ तो दूँ ! पर पत्र में नाम नहीं लिखा है | समझ में नहीं आ रहा है कि - किसके बीबी से इश्क फरमाना बंद करना है |
एक बच्चा घर से गायब हो गया , जिसकी जानकारी किसी ने Whatsapp पर बच्चे का फोटो डालते हुए लिखा - यह बच्चा गुम हो गया है , बच्चे को इस एड्रेस पर पहुंचाने वाले को एक लाख का ईनाम दिया जाएगा | यह मैसेज Whatsapp पर तेजी से शेयर होना शुरू हो गया |
शाम को बच्चा अपने घर आ गया | लेकिन आज एक साल हो चूका है , उसका मैसेज आज भी शेयर किया जा रहा है |
बच्चा जब भी अपने घर से बाहर निकलता है , कोई न कोई उसे पकड़कर मैसेज वाले पते पर छोड़ देता है | हालत इतना गंभीर हो गया है कि - अब वो अपने स्कूल तक नहीं पहुँच पाता |
सत्संग में बाबाजी प्रवचन सुना रहे थे - जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में नर हीं होगा और जो नारी है वो नारी हीं होगी |
तभी एक बूढी अम्मा सत्संग से उठकर जाने लगी |
बाबाजी - कहाँ जा रही हो , ऐसे उठकर
अम्मा - जब अगले जन्म में भी रोटियां हीं बनानी है , तो फिर सत्संग में बैठने से क्या फायदा ?
रिपोर्टर