Breaking News
यमराज गुस्साते हुए महिला से कहा :- चलो मै तुम्हे लेने आया हूँ , इस धरती का सफ़र तुम्हारा खत्म हुआ |
औरत :- बस मुझे 1 मिनट दे दो यमराज जी |
यमराज :- इस एक मिनट में तुम्हें कौन सा काम करना है ?
औरत :- सोशल मीडिया पर स्टेटस डालना है ..... "यमलोक की यात्रा"
यह सुनकर यमराज हीं बेहोश हो गए |
सांता बाबा के पास जाकर बोला :- बाबा मुझे कोई सुखी वैवाहिक जीवन के मंत्र बताइये |
बाबा :- सिंपल सा फंडा है बच्चा , जब तक आपका मुंह बंद और पर्स खुला रहेगा , तबतक सुखी जीवन का भोग पाते रहोगे | उसके बाद खुद हीं समझ लेना |
एक दिन पति और पत्नी में खूब लड़ाई हो गई |
गुस्से में आकर पत्नी ने बोल दिया :- अब मै इस घर को छोड़कर जा रही हूँ |
पति :- हाँ "जान" छोड़ो अब |
पत्नी :- बस आपकी इसी भोलापन से जान कहने की आदत ने मुझे बार - बार रुकने पर मजबूर करती है |
लड़की , लड़कों से कैसे स्मार्ट होती है ? आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है |
लड़की लिपस्टिक के 20 शेड्स में भी आसानी से अन्तर बता देती है , पर लड़के शैम्पू की जगह कंडिशनर से नहाकर कहते है - कौन लाया है ये शैम्पू झाग हीं नहीं आ रहा है |
( सोशल मीडिया के सौजन्य से :- भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित )
रिपोर्टर