Breaking News
बेटा :- पापा मै शादी नहीं करूँगा ..... मुझे सभी औरतों से डर लगता है और आपकी हालत देखकर तो मै और सहम सा गया हूँ |
पिता :- कोई बात नहीं बेटा ...... तू एक बार शादी कर के तो देख | फिर तेरा भ्रम दूर हो जायेगा और शादी के बाद सिर्फ एक हीं औरत से डर लगेगा , बाकि सभी औरतें अच्छी लगेगी |
एक मालिकन ने अपने नौकरानी से पूछा :- क्या तुम्हे इस टाइप का आदमी पसंद है ? जिसके बाल सफ़ेद हो और जवान दिखने के लिए कलर लगाता हो | चार कदम चलने पर दम फुल जाता है और दफ्तर से आते हीं शराब पीना शुरू कर देता हो | कुंभकर्ण की तरह खाना खाकर बूढ़े कुत्ते की तरह बेड पर सो जाता हो और फिर सुबह उठकर टॉयलेट में आधा - आधा घंटा टाइम पास करता हो ?
नौकरानी :- नहीं बिलकुल नही ...... भला ऐसे आदमी को कौन पसंद करेगा ?
मालकिन :- तो फिर तुम मेरे पति के पीछे दिन भर क्यूँ लगी रहती हो ?
समुन्द्र बीच पर पप्पू आराम कुर्सी पर लेटकर धूप सेक रहा था और दुर्भाग्य से उसकी अंग्रेजी भी थोड़ी तंग थी | सो थोड़ी देर में हीं वहां एक विदेशी व्यक्ति पहुंचा और पूछा :- आर यू रिलेक्सिंग ?
पप्पू :- नो ... आई एम रमेश
थोड़ी देर में दूसरा विदेशी आकर पूछा :-- वाव डियर ....... आर यू रिलेक्सिंग ?
पप्पू गुस्से में चिल्लाते हुए बोला :- ...... नो आई एम नॉट रिलेक्सिंग , आई एम रमेश कहते हुए पप्पू वहां से उठकर एक विदेशी महिला के पास पहुंचा जो कुर्सी पर बैठकर आराम कर रही थी |
पप्पू :- आर यू रिलेक्सिंग ?
महिला :- एस नाउ आई एम रिलेक्सिंग |
पप्पू जोरदार तमाचा लगाते हुए :- बेवक़ूफ़ .... तू यहाँ आराम कर रही है और तेरे घर वाले उधर ढूँढ - ढूंढकर परेशान हो चुके है |
( सोशल मीडिया के सौजन्य से :- भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित )
रिपोर्टर