Breaking News
गाँव में घूमते हुए फेरीवाला जोर - जोर से आवाज लगता हुआ :- चाक़ू छुरिया तेज करा लो .... चाक़ू छुरिया तेज करा लो
पप्पू :- भाई साहब ... आप सिर्फ चाक़ू हीं तेज करते है या फिर अक्ल भी |
फेरीवाला :- क्यूँ नहीं ,अगर आपके पास है तो ले आइये |
पप्पू ने गुड्डू से कहा :- यार गुड्डू कल सपने में यमराज जी आये थे और मुझे अपने साथ ले जाने के लिए बोल रहे थे |
गुड्डू :- तो तूने क्या कहा ?
पप्पू :- क्या कहता , फटाक अपनी पत्नी को आगे कर दिया और लेडिज फर्स्ट का नारा लगाकर यमराज जी को खुश कर दिया |
कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक स्कीम निकाला -
इसके तहत हर साल कम्पनी के खर्च में बचत के लिए राय देने वाले कर्मचारी को 5000 का इनाम दिया जाएगा |
पहले साल यह इनाम एक युवक को दिया गया .क्यूंकि उसने हीं सुझाव दिया था कि इनाम की राशि 2000 कर दी जाए |
( भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित :- सोशल मीडिया के सौजन्य से )
रिपोर्टर